नैल्को (Nalco) ने महाराष्ट्र में अपनी एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है।
नैल्को ने वीएसएटी कम्युनिकेशन, वैल्यु एडेड नेटवर्क, इलेक्ट्रोनिक डेटा इंटरचेंज, डाटाकॉम नेटवर्क, वॉइस नेटवर्क सर्विसेज और सिस्टम इंटिग्रेशन सर्विसेज के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली नैल्को नेटवर्क प्रोडक्ट्स स्थापित की है।
बीएसई में शुक्रवार को नैल्को का शेयर 0.90 रुपये या 1.79% की मामूली गिरावट के साथ 49.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 51.40 रुपये और निचला स्तर 29.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment