गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (जीएसपीएल) को वित्त वर्ष 2016-17 में 121.26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 112.78 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। साल दर साल कंपनी के मुनाफे में 7.51% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 270.30 करोड़ रुपये से 0.82% बढ़ कर 272.54 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही 227 करोड़ रुपये से 2.8% बढ़ कर 233.3 करोड़ रुपये हो गयी है। एबिटा मार्जिन 87.6% से 90.4% हो गया है। बीएसई में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट के शेयर शुक्रवार को 2.30 रुपये या 1.48% की बढ़त के साथ 157.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 160 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 156.40 रुपये तक फिसला। 19 अगस्त 2016 को यह शेयर 164.20 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 23 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों सबसे निचला स्तर 108 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment