खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बाजार में एक नया वाहन उतारा है।
टाटा मोटर्स ने वियतनाम में मिनी ट्रक सूपरएस को बाजार में निकाला है। सूपरएस के अंदर पेट्रौल और डीजल दोनों से चलने वाला इंजन है। कंपनी के इस नये मिनी ट्रक की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा होगी। इस समय यह ट्रक उत्तरी वियतनाम के 7 केंद्रों पर उपलब्ध है और जल्द ही पूरे देश में बिकेगा।
बीएसई में टाटा मोटर्स 573.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 557.25 रुपये पर खुला है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 598.60 रुपये और निचला स्तर 266.00 रुपये रहा है। करीब 10.10 बजे कंपनी का शेयर 15.70 रुपये या 2.74% की कमजोरी के साथ 557.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
Add comment