बीएसई में रेप्को होम फाइनेंस के शेयर में आज सुबह से गिरावट है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया है। कंपनी की प्रतिभूति आबंटन समिति ने प्रति शेयर 10 लाख रुपये के 2000 सुरक्षित प्रतिदेय गैर परिवर्तनीय डिबेचर जारी आवंटित किया है। बीएसई में रेप्को होम फाइनेंस के शेयर आज सोमवार को 831 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह सेयर 838 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 829.75 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.22 बजे कंपनी के शेयर 14.85 रुपये या 1.75% की कमजोरी के साथ 836 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
Add comment