बीएसई में शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया के शेयर में गिरावट है।
कंपनी ने पहली तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 14.78% घट कर 3065.28 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 3596.93 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आमदनी भी 20942.96 करोड़ रुपये से 6.63% घट 19552.49 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी अप्रैल-जून तिमाही में 15,320.81 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.17% घट कर 14,834.20 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की बिक्री भी 6.1% घट कर 17,796.05 करोड़ रुपये हो गयी है। तिमाही के दौरान कंपनी का उत्पादन 3.56% बढ़ कर 12.56 करोड़ टन हो गया है। जो पिछले साल 12.13 करोड़ टन रहा था। बीएसई में कोल इंडिया के शेयर गिरावट के साथ 324 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 327.55 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 321.70 रुपये तक फिसला। पूर्वाहन करीब 10 बजे कंपनी के शेयर 7.10 रुपये या 2.15% की कमजोरी के साथ 323.60 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2016)
Add comment