
बीएसई में सीईएससी के शेयर में तेजी का रुख है।
कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद शेयर में तेजी बढ़ गयी। कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 0.53% बढ़ कर 174 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल की समान अवधि में 173 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी कुल आय 1713 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.61% बढ़ कर 1912 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 1396 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1597 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में सीईएससी का शेयर आज 640 रुपये पर खुला। दोपहर तक के कारोबार में यह 657 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 636.60 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.22 बजे कंपनी के शेयर 15.60 रुपये या 2.44% की मजबूती के साथ 653.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2016)
Add comment