बीएसई में शुरुआती कारोबार में एनबीसीसी के शेयर में तेजी है।
कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों की घोषणी की जिसका असर आज शेयर पर देखा जा सकता है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ कर 46.2 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल कंपनी को 41.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 1091.9 करोड़ रुपये से 16.6% बढ़ कर 1,273.3 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा 35.6 करोड़ रुपये से 28.9% बढ़ कर 45.9 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन 3.3% से 3.6% हो गयी है। बीएसई में एनबीसीसी के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 251 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.51 बजे कंपनी कंपनी के शेयर 5.30 या 2.13% की मजबूती के साथ 254.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment