तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद से जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में गिरावट है।
कंपनी को चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 123.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जो पिछले साल 1.33 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की आय 269.41 करोड़ रुपये से बढ़ कर 366.39 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में साल दर साल 26.46% की वृद्धि हुई है। कंपनी का कुल खर्च भी 36.76 करोड़ रुपये से बढ़ कर 80.94 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर गुरुवार को 14.40 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 14.58 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 14.13 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.25 बजे कंपनी के शेयर 0.39 रुपये या 2.68% की कमजोरी के साथ 14.17 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment