
आज के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अपोलो टायर्स, पीएनबी, भारत फाइनेंशियल और इंडियन ऑयल शामिल हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने बॉंडों के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
बिलकेयर : कंपनी का तिमाही घाटा 51 करोड़ रुपये से घट कर 40.3 करोड़ रुपये रह गया।
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स : कंपनी ने एब्सॉल्यूट स्पेशियलिटी के साथ समझौता किया है।
अपोलो टायर्स : कंपनी ने घरेलू बाजार में ट्रक-बस रेडियल टायर खंड में 3 नये उत्पादों की शुरुआत की है।
पीएनबी : पीएनबी ने भारत सरकार को 2,112 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी किये हैं।
एस्सेल प्रोपैक : कंपनी 25 करोड़ रुपये जुटायेगी।
इंडियन ऑयल : कंपनी को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
डेन नेटवर्क्स : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 20 सितंबर को होगी, जिसमें तरजीही शेयर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
भारत फाइनेंशियल : भारत फाइनेंशियल ने 108 करोड़ रुपये की प्रतिभूतिकरण लेनदेन पूरी कर ली है।
उज्जीवन फाइनेंशियल : कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment