रिलायंस इंडस्ट्रीज (Relaince Industries) ने कहा है कि कंपनी की नयी जियो सिम से इसी नेटवर्क के जरिये एक दूसरे जियो उपभोक्ता को कॉल करने पर कोई एचडी कॉल विफल नहीं हुई है।
एयरटेल द्वारा कंपनी के जियो नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप के मामले में किये गये दावे के जवाब में कंपनी ने कहा है कि एयरटेल की ओर से आये बयान दुर्भाग्यपूर्ण और भ्रमित हैं। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने जियो उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के एचडी वॉयस कॉल का आनंद लेने के लिए जियो टू जियो कॉल करने का आग्रह किया है।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने आज मामूली कमजोरी के साथ शुरुआत की है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 1,075.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 1,074.90 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 6.45 रुपये या 0.60% की मामूली बढ़त के साथ 1,082.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,093.25 रुपये और निचला स्तर 826.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)
Add comment