लॉयड इलेक्ट्रिक (Lloyd Electric) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को 1.8 करोड़ डॉलर का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका जीई ट्रांसपोर्टेशन से भारतीय रेलवे मारहोवरा लोकोमोटिव प्रोजेक्ट के लिए कस्टम डिजाईन एयर-कंडिशनिंग युनिट्स की आपूर्ति के लिए मिला है। इसके साथ ही कंपनी का शेयर आज 7.38% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में लॉयड इलेक्ट्रिक शेयर ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 254.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 264.00 रुपये पर खुला और 278.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 18.80 रुपये या 7.38% की बढ़त के साथ 273.70 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 328.80 रुपये और निचला स्तर 175.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)
Add comment