खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, आईडीबीआई बैंक, टाटा कम्युनिकेशंस, एनटीपीसी और डॉ. लाल पैथलैब्स शामिल हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : कंपनी ने सभी न्यू जनरेशन स्कोर्पियो और वुनोस्पोर्ट के ग्राहको के लिए तत्काल नि:शुल्क निरीक्षण सेवा का ऑफर रखा है।
आईडीबीआई बैंक : बैंक ने अपने एनएसई के 6.75 लाख इक्विटी शेयर टीआईएमएफ होल्डिंग्स को बेच दिये हैं।
द बाक होस्पिटालिटी : कंपनी नेजयपुर में द बाइक ग्रासफिल्ड और मुंबई में होटल डिलोट का अधिग्रहण किया है।
डॉ. लाल पैथलैब्स : डॉ. लाल पैथलैब्स की नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति ने 21 सितंबर, 2016 को 8,000 स्टॉक ऑप्शन मान्य किये।
युकेन इंडिया : कंपनी ने सूचित किया है कि कंपनी ने अपने ढलाई व्यापार के विनिवेश के लिए ग्रोटेक एंटरप्राइजेज के साथ समझौता किया है।
एनटीपीसी : एनटीपीसी वित्त वर्ष 2015-16 के लिए प्रति शेयर 1.75 रुपये के अंतिम लाभांश का भुगतान 30 सितंबर को करेगी।
केईआई इंडस्ट्रीज : कंपनी की शेयर आबंटन समिति की बैठक 24 सितंबर को होगी, जिसमें ईएसओएस 2015 के तहत इक्विटी शेयरों का आबंटन किया जायेगा।
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट : कंपनी की नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति ने 10 रुपये प्रति के 19,224 इक्विटी शेयरों का आबंटन कर दिया है।
प्राज इंडस्ट्रीज : कंपनी ने सूचित किया है कि इसकी समिति ने स्टॉक ऑप्शन के रूपांतरण पर 1,15,910 इक्विटी शेयर 55.75 रु. प्रति के भाव पर जारी किये हैं।
टाटा कम्युनिकेशंस : कंपनी ने फॉर्म्युला वन के ऑफिशियल कनेक्टिविटी प्रोवाइडर के तौर पर और स्काय ने 2016 की फार्म्युला वन सिंगापुर एयरलाइन्स सिंगापुर ग्रांड पिक्स के लाइव अल्ट्रा हाइ डेफिनेशन का परिक्षण किया है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment