खबरों के कारण आज के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, आंध्रा बैंक, रैमको सिस्टम्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
फीनिक्स लैम्प्स : कंपनी के शेयरधारकों की 24 सितंबर 2016 को हुई बैठक में सुप्राजित इंजीनियरिंग के साथ कंपनी की विलय योजना को मंजूरी दी गयी।
पावर मेक : कंपनी को 660 मेगावॉट क्षमता के हरदुआगंज थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की शुरुआत, परीक्षण करने और सऊदी अरेबिया के शाकिक स्थित शाकिक स्टीम पॉवर प्लान्ट प्रोजेक्ट के पॉवर ब्लॉक - बोयलर और एफजीडी 1 में पाईप इंस्टोलेशन के लिए कुल 145.46 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
बजाज फाइनेंस : बजाज फाइनेंस ने 10 लाख रुपये मूल कीमत के कुल 10 करोड़ रुपये के 100 सिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) आबंटित किये हैं।
राष्ट्रीय केमिकल्स : कंपनी ने सूचित किया है कि 21 सितंबर 2016 को उसने एचडीएफसी बैंक को 200 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर जारी किये हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : कंपनी कहा है कि आईडिया सेल्युलर ने रिलायंस जियो को अगले कुछ दिनों में अतिरिक्त पीओआई प्रदान करने का निर्णय लिया है।
जेएम फाइनेंशियल : कंपनी ने स्टॉक विकल्पों के परिवर्तन पर 1 रुपये मूल कीमत के 6,25,241 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
आईसीआईसीआई बैंक : आईसीआईसीआई बैंक ने ईएसओएस 2000 के तहत 2 रुपये प्रति के 62,000 इक्विटी शेयरों का आबंटन किया है।
आंध्रा बैंक : खबरों के अनुसार आंध्रा बैंक ने 2 कंपनियों के साथ कॉरपोरेट एजेंसी समझौता किया है।
रैमको सिस्टम्स : कंपनी को 36,200 इक्विटी शेयर आवंटित करने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment