
जीओसीएल कॉरपोरेशन (GOCL Corporation) की सालाना आम बैठक 23 सितंबर को हुई।
इस बैठक में कंपनी को अतिरिक्त पूँजी जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में जीओसीएल कॉरपोरेशन का शेयर शुक्रवार के 307.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 312.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 9.50 रुपये या 3.09% की बढ़त के साथ 317.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 320.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 120 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment