खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, यस बैंक, पिरामल इंटरप्राइजेज, बालाजी टेलेफिल्म्स और इंडियाबुल्स हाउसिंग शामिल हैं।
आह्लुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स : कंपनी को पटना में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण रोकने के लिए पत्र मिला है।
मनपसंद बेव्रेजेज : कंपनी ने क्यूआईपी शुरू कर दिया है, जिसका आधार मूल्य 716.09 रुपये प्रति शेयर है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : कंपनी ने महिंद्रा टू व्हीलर्स यूरोप होल्डिंग्स को 2.63 करोड़ यूरो में खरीद लिया है।
बालाजी टेलेफिल्म्स : कंपनी के बोर्ड ने बालाजी मोशन पिक्चर्स के फिल्म प्रोडक्शन व्यापार को कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग : कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को सूचिबद्ध किया है।
पिरामल इंटरप्राइजेज : 30 सितंबर को 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने के मामले पर चर्चा के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
आरबीएल बैंक : बैंक ने सीडीसी ग्रुप से 300 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
एआरएसएस इन्फ्रा : कंपनी को रेलवे से 135.45 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
करुर वैश्य बैंक : बैंक ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों के प्रति 2 रुपये वाले शेयरों में विभाजन को मंजूरी दे दी है।
यस बैंक : बैंक ग्रीन इन्फ्रा बॉंड के जरिये 330 करोड़ रुपये जुटायेगा। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment