
खबरों के अनुसार दिलीप बिल्डकॉन को नयी परियोजना मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को यूपी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से लखनऊ-सुल्तानपुर सेक्शन को चार लेन करने के लिए 2,845 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीएसई में में दिलीप बिल्डकॉन के शेयर आज यानी बुधवार को बढ़त के साथ 237 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 242 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 234.90 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.26 बजे कंपनी के शेयर 4.95 रुपये या 2.12% की मजबूती के साथ 237.90 रुपये पर चल रहा है। 29 अगस्त 2016 को यह शेयर 215.40 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है जबकि 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 258.80 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment