खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पीसी ज्वेलर, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान कॉपर, मनप्पुरम फाइनेंस और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
एसआरई इन्फ्रा : कंपनी के 1000 रुपये प्रति वाले 25,00,000 डिबेंचरों का पब्लिक इश्यू कल बंद हुआ है।
पीसी ज्वेलर : कंपनी 2 अक्टूबर, 2016 को गोरखपुर में जहिद बिल्डिंग, गोलगढ़ में अपना 66वां शोरूम शुरू खोलेगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने कुल 1,050 करोड़ रुपये के क्रमशः 9.45% और 8.95% विकल्पों का आवंटन किया है।
इंडसइंड बैंक : बैंक ने 28 सितंबर, 2016 को ईएसओएस के तहत 10 रुपये प्रति के 27,599 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज : कंपनी ने डब्ल्युडी - 40 के मल्टि-यूज प्रोडक्ट के वितरण और बिक्री के लिए डब्ल्युडी-40 कंपनी के साथ गठबंधन किया है।
हिन्दुस्तान कॉपर : आरत सरकार (विक्रेता) ने हिन्दुस्तान कॉपर 10 रुपये मूल कीमत वाले 6,47,65,260 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचने की जानकारी बीएसई को दी है।
मनप्पुरम फाइनेंस : कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति 1,500 सिक्योर्ड रिडीमेबल डिबेंचर जारी किये हैं।
फ्युचर लाइफस्टाइल : फ्युचर लाइफस्टाइल ने अपनी सहायक कंपनी, फ्युचर ट्रेंड्स द्वारा फ्युचर रिटेल नामक पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप डाउन सहायक कंपनी की स्थापना की है।
एशियन ऑइलफील्ड : कंपनी के निदेशक मंडल ने राइट आधार पर शेयर जारी करने का निर्णय लिया है।
गोकाक टेक्सटाइल्स : कंपनी के प्रमोटर को 10 रुपये प्रति के 300,00,000 गैर-संचयी गैर-परिवर्तनीय, रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर जारी किये। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)
Add comment