
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 250 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किया है। बीएसई में आज यानी शुक्रवार को यह शेयर गुरुवार के 672.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 673 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में 12.90 रुपये या 1.92% की मजबूती के साथ 685.25 रुपये पर चल रहा है। 28 जुलाई 2016 को यह शेयर 796.25 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 29 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 348 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment