खबरों के अनुसार बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे।
कंपनी के चाकन और अकुर्दी संयंत्र स्थित कर्मचारी 2 अक्तूबर को मजदूरी वार्ता में देरी और एक समझौते पर पहुंचने में विफलता के खिलाफ 1 दिनी भूख हड़ताल करेंगे। हालांकि रविवार का दिन होने के कारण कंपनी बंद रहेगी और इसके उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
आज बीएसई में बजाज ऑटो के शेयर में उचार-चढ़ाव जारी है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 2,844.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 2,888.80 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 11.35 बजे यह 5.60 रुपये या 0.20% की कमजोरी के साथ 2,838.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment