देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति की बिक्री सितंबर में बढ़ी है।
त्यौहारी सीजन में बढ़ती मांग के कारण बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल के 113,759 यूनिट के मुकाबले 31.1% बढ़ कर 149,143 यूनिट हो गयी है। कंपनी की घरेलू बिक्री भी 29.4% बढ़ कर 137,321 यूनिट्स हो गयी है। पिछले साल कंपनी ने 106,083 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी का निर्यात बिक्री भी 54.0% बढ़ कर 11,822 यूनिट हो गयी है। यात्री वाहनों की बिक्री में 19.7% की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई में मारुति के शेयर शुक्रवार को 43.45 रुपये या 0.80% की मजबूती के साथ 5,479.20 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 5505 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 5,383 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2016)
Add comment