
सोमवार के कारोबार में खबरों के कारण जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसएमएल इसुजु, कैपिटल फर्स्ट और एबीजी शिपयार्ड शामिल हैं।
सनटेक रियल्टी : कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के वर्तमान नाम को बदल कर व्हाइट आर्गेनिक रिटेल कर दिया गया है।
एम्को : कंपनी ने महाराष्ट्र के सिन्नर और सांगली स्थित बिजनेस इकाई विंड मिल्स को बेचने के लिए करार किया है।
टाटा मोटर्स : सितंबर 2016 के दौरान कंपनी ने 48,648 वाहनों की बिक्री है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान कुल 45,215 वाहनों की बिक्री की थी।
महिन्द्रा हॉलिडेज : कंपनी ने एनरिच ऑनलाइन सर्विसीस में 12% हिस्सेदारी अधिग्रहित की है।
श्रेष्ठा फिनवेस्ट : कंपनी की शेयर ट्रांसफर और स्टेकहोल्डर्स रिलेशनशिप समिति ने वरीयता के आधार पर 1,00,00,000 वारंटों का आबंटन किया है।
एबीजी शिपयार्ड : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 6 अक्टूबर 2016 को होगी, जिसमें कंपनी द्वारा किए गए निवेश की समीक्षा की जायेगी।
लक्ष्मी विलास बैंक : बैंक ने 1 अक्टूबर, 2016 से अपने मार्जिनल कोस्ट ऑफ फंड बेज लेंन्डिग रेट (एमसीएलआर) में फेरबदल किया है।
एसएमएल इसुजु : पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एसएमएल इसुजु की बिक्री में 12.65% की बढ़त हुई है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : कंपनी ने सितंबर में 46,130 वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8% ज्यादा है।
कैपिटल फर्स्ट : कैपिटल फर्स्ट की आबंटन समिति ने 30 सितंबर 2016 को 10 लाख रुपये मूल कीमत के 2500 रेटेड, लिस्टेड, सिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स का आबंटन किया है। (शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2016)
Add comment