बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट आयी है।
कंपनी ने सितंबर में 376,765 वाहनों की बिक्री की है। जो पिछले साल 384,400 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 2% घटा है। हालाँकि कंपनी की मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री 23% बढ़ कर 230,502 यूनिट हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 142,517 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। मगर मोटरसाइकिल का निर्यात इस अवधि में 29% घट कर 101,474 यूनिट हो गया है। जो सितंबर 2015 में 142,517 यूनिट रहा था। व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री में 10% की वृद्धि हुई है और यह 25,090 यूनिट हो गयी है। व्यावसायिक वाहनों का निर्यात 37% घट कर 19,699 यूनिट हो गया है। कमजोर बिक्री आँकड़ों के बाद भी बीएसई में बजाज ऑटो के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। आज यह शेयर 2,829 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,905.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2,829 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.07 बजे कंपनी के शेयर 64.30 रुपये या 2.27% की मजबूती के साथ 2,896.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)
Add comment