हिंदुस्तान जिंक का शेयर आज बीएसई में बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह शेयर 262.80 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। जबकि आज इसका दिन का निचला स्तर 234.65 रुपये का रहा। अंत में यह शेयर 21.50 रुपये या 9.22% की मजबूती के साथ 254.75 रुपये पर बंद हुआ। खबरों के मुताबिक कंपनी ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बाजार मूल्य के साथ कॉर्पोरेट संस्थाओं के संभ्रांत लीग में प्रवेश किया है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 98,555.57 करोड़ रुपये का है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 235.8 रुपये तक ऊपर गया था जबकि नीचे की ओर यह 224.8 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)
Add comment