बीएसई में कजारिया सेरामिक्स ने शेयर में मंगलवार सुबह से ही तेजी का रुख है।
इस दौरान यह शेयर 721 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर है जबकि नीचे की ओर यह 705 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.10 बजे कंपनी के शेयर 11.35 रुपये या 1.62% की बढ़त के साथ 709.95 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने उप-विभाजन की तिथि तय कर दी है। कंपनी 5 अक्टूबर यानी बुधवार को शेयरधारकों की पात्रता को देखते हुए शेयरों का उप-विभाजन करेगी। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)
Add comment