
वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में प्राइम सिक्योरिटीज (Prime Securites) के लाभ और आमदनी में गिरावट आयी है।
कंपनी का लाभ 3.54 करोड़ रुपये से घट कर 3.23 करोड़ रुपये और आमदनी 2.15 करोड़ रुपये से 1.16 करोड़ रुपये रह गयी। इस प्रकार कंपनी के लाभ में 8.19% और आमदनी में 46.04% की गिरावट आयी है।
खराब तिमाही नतीजों के बावजूद प्राइम सिक्योरिटीज के शेयर में आज मजबूती आयी है। बीएसई में प्राइम सिक्योरिटीज का शेयर सोमवार के 27.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 29.00 रुपये पर खुला है। कंपनी का शेयर करीब सवा 3 बजे 1.35 रुपये या 4.88% की बढ़त के साथ 29.00 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2016)
Add comment