
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की बैठक 10 अक्तूबर को होगी।
निदेशक मंडल की उस बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इस सूचना से आज कंपनी के शेयर में 3% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर बुधवार के 734.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 735.40 रुपये पर खुला। करीब 12.50 बजे यह 22.85 रुपये या 3.11% की बढ़त के साथ 757.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 अक्तूबर 2016)
Add comment