करुर वैश्य बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
बैंक ने रात भर के लिए 9.50%, एक महीने और तीन महीनों के लिए 9.50% एमसीएलआर कर दी है। इसके अलावा बैंक की एमसीएलआर 6 महीनों के लिए 9.70%, एक साल की अवधि के लिए 9.90% कर दिया है। बैंक की ये नयी दरें 7 अक्तूबर से प्रभाव में आएगी। बीएसई में करुर वैश्य बैंक का शेयर बुधवार के 476.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ 476 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 480.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 474.50 रुपये तक फिसला। अंत में बैंक के शेयर 0.35 रुपये या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 476.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 अक्तूबर 2016)
Add comment