जीएम ब्रेवरीज (GM Breweries) ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 18.1% की बढ़त हुई है, जबकि इसी अवधि में आमदनी में 6.5% की गिरावट आयी है। कंपनी का लाभ 9.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11.1 करोड़ रुपये और 93.8 करोड़ रुपये से घट कर 87.7 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में जीएम ब्रेवरीज का शेयर गुरुवार के 633.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 603.00 रुपये पर खुला है। लाल निशान पर कारोबार करते हुए करीब 10 बजे 38.40 रुपये या 6.06% की गिरावट के साथ 595.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment