प्रिकॉल (Pricol) ने कहा है कि कंपनी को मद्रास उच्च न्यायालय की मंजूरी मिल गयी है।
प्रिकॉल को यह मंजूरी कंपनी और अपनी सहायक कंपनी प्रिकॉल पुणे और उसके शेयरधारकों तथा लेनदारों के बीच की एकीकरण योजना के लिए मिली है। कंपनी मद्रास उच्च न्यायालय से आदेश की प्रमाणित प्रति प्राप्त होने का इंतजार कर रही है।
बीएसई में प्रिकॉल का शेयर गुरुवार के 115.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 118.15 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद यह 120.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 117.55 रुपये के निचले स्तर फिसला है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 1.75 रुपये या 1.51% की बढ़त के साथ 117.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment