
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) को खानों की बोली में पसंदीदा बोलीदाता चुना गया है।
कंपनी को कर्नाटक सरकार द्वारा 1 से 6 अक्तूबर तक चली श्रेणी सी की 5 खदानों की नीलामी में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। प्रस्ताव के दस्तावेजों के अनुसार इन 5 खानों में 11.1 करोड़ टन संसाधन हैं।
शुक्रवार का दिन जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, मगर अंत में यह हरे निशान पर बंद हुआ। कल बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 10.50 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 1,774.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,886.50 रुपये और निचला स्तर 855.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अक्तूबर 2016)
Add comment