
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आज इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 13,930 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये हैं। यह शेयर सभी संबंधों में कंपनी के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
आज बीएसई में इंडसइंड बैंक के शेयर में कमजोरी आयी है। यह गुरुवार के 1,218.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,225.10 रुपये पर खुला, मगर 9.50 बजे तक लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 11.50 बजे बैंक का शेयर 4.60 रुपये या 0.38% की गिरावट के साथ 1,214.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में इंडसइंड बैंक के शेयर का उच्च स्तर 1,255.30 रुपये और निचला स्तर 799.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्तूबर 2016)
Add comment