बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी या जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
आँकड़ों के अनुसार कंपनी का शुद्ध मुनाफा 23.94% की बढ़त के साथ 58.29 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 47.03 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी की आय में 3.50% की बढ़त हुई। कंपनी की कुल आय 196.77 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 190.11 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में बजाज कॉर्प का शेयर गुरुवार के 400.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 406.80 रुपये पर खुला और 415.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे कंपनी का शेयर 1.55 रुपये या 0.39% की हल्की बढ़त के साथ 402.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बजाज कॉर्प के शेयर का उच्च स्तर 457.00 रुपये और निचला स्तर 355.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्तूबर 2016)
Add comment