वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में सीएंट का शुद्ध लाभ 2.19% घट कर 97.25 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछला कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 99.43 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। तिमाही दर तिमाही कंपनी का लाभ 31% बढ़ा है। हालाँकि इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 801.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.47% बढ़ कर 933.36 करोड़ रुपये हो गयी है। इसके अलावा कंपनी ने प्रति शेयर तीन रुपये अंतरिम लाभांश का भुगतान की घोषणा भी की है। बीएसई में सीएंट के शेयर 35.20 रुपये या 6.53% की गिरावट के साथ 503.60 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 544.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 499.50 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 5437.6 करोड़ रुपये है। वर्तमान में कंपनी का शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2016)
Add comment