बीएसई में ग्रैन्युल्स इंडिया के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी के बारे में खबर है कि अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने तेलंगाना स्थित कंपनी के गागिल्लापुर उत्पादन इकाई का निरीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी को इस दौरान कोई टिप्पणयाँ नहीं मिली है। जिसका असर कंपनी के शेयर पर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है। बीएसई में ग्रैन्युल्स इंडिया के शेयर शुक्रवार 120 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को बढ़त के साथ 123.35 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 125.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 122.05 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 9.50 बजे कंपनी के शेयर 5.35 रुपये या 4.46% की मजबूती के साथ 125.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2016)
Add comment