
खबरों के अनुसार वेदांत (Vedanta) ने अपने खनन कार्य को निलंबित कर दिया है।
कंपनी ने गुरुवार से गोवा में बिचोलिम लौह अयस्क खान में कार्य रोक दिया है, जिसका कारण श्रमिक अशांति है।
इस नकारात्मक खबर के बावजूद बीएसई में वेदांत के शेयर में आज बढ़त का रुख दिख रहा है। कंपनी के शेयर ने शुक्रवार के 195.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 194.45 रुपये पर शुरुआत की है, मगर यह लगातार ऊपर चढ़ रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 201.60 रुपये और निचला स्तर 58.10 रुपये रहा है। लगभग 11.20 बजे वेदांत के शेयर में 1.30 रुपये या 0.66% की मजबूती के साथ 196.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2016)
Add comment