खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, आरती इंडस्ट्रीज, हैवेल्स इंडिया, हैटसन एग्रो और कैन फिन होम्स शामिल हैं।
हैवेल्स इंडिया : हैवेल्स इंडिया आज अपने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
जेनसर टेक : कंपनी के तिमाही लाभ में 2.7% की गिरावट और आमदनी में 2% की बढ़त हुई है।
कैन फिन होम्स : कैन फिन होम्स आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
लक्ष्मी विलास बैंक : बैंक के निदेशक मंडल ने क्यूआईपी निर्गम के जरिये इक्विटी जारी करने की मंजूरी दे दी है।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक ने एमसीएलआर में 5 आधार अंको की कटौती की है।
श्रीराम ईपीसी : कंपनी को कर्नाटक जल प्राधिकरण से 61 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है।
आरती ड्रग्स : कंपनी 3.6 लाख शेयरों को 750 रुपये प्रति शेयर की दर से वापस खरीदेगी।
आरती इंडस्ट्रीज : आरती इंडस्ट्रीज ने 12 लाख शेयरों को 800 रुपये प्रति खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है।
हैटसन एग्रो : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
पिल इटालिका : प्रमोटरों को वारंट करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 25 अक्तूबर को होगी। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)
Add comment