फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के 86.50 लाख शेयरों में ब्लॉक डील हुई है।
इस ब्लॉक डील सहित कंपनी के 1.21 करोड़ से अधिक शेयरों में कारोबार हो चुका है, जिससे कंपनी के शेयर में 3.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में फोर्टिस का शेयर सोमवार के 178.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 179.90 रुपये पर खुला है। हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए करीब 10 बजे कंपनी के शेयर में एक जोरदार उछाल आयी। करीब 11.10 बजे यह 6.30 रुपये या 3.53% की बढ़त के साथ 184.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)
Add comment