
खबरों के अमुसार जेट एयरवेज (Jet Airways) व्यस्ततम घरेलू मार्गों पर बड़े विमानों का इस्तेमाल करेगी।
इसके लिए कंपनी वाइड-बॉडी सर्विसेज की शुरुआत करेगी जिससे कनेक्टिविटी में काफी बढ़ोतरी होगी। 30 अक्तूबर से शुरू होने वाली इस सेवा को मुम्बई-दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली-कोलकाता-दिल्ली मार्ग पर शुरू किया जायेगा, जिससे कंपनी की क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर सोमवार के 455.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 460.00 रुपये पर खुला है। हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए यह एक बार लाल निशान पर पहुँच गया, मगर करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में एक जोरदार उछाल आयी। करीब 11.40 बजे यह 7.00 रुपये या 1.54% की बढ़त के साथ 462.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)
Add comment