
वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में हैवेल्स इंडिया (Havells India) के लाभ में 21.96% और आमदनी में 8.76% की बढ़त हुई है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 119.53 करोड़ रुपये से बढ़ कर 145.79 करोड़ रुपये और आमदनी 1,433.62 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,559.33 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर सोमवार के 423.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 429.60 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 433.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 422.35 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.55 रुपये या 1.78% की बढ़त के साथ 431.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)
Add comment