आज सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में कंपनी के मेट्टामपल्ली संयंत्र स्थित 15 मेगावाट क्षमता के कोयला आधारित कैप्टिव पॉवर प्लान्ट की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए विशाखापट्टनम के अनाकापल्ली में बय्यावरम स्थित कंपनी की ग्राइंडिंग इकाई की क्षमता को प्रति वर्ष 3 लाख मेट्रिक टन से बढ़ाकर प्रति वर्ष 15 लाख मेट्रिक टन करने के साथ ही इस परियोजना की शुरूआत के लिए प्रतिभूति जारी करके धन राशि जुटाने की भी मंजूरी दी गई।
बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर मंगलवार के 785.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 789.00 रुपये पर खुला और 805.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे यह 6.05 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 791.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)
Add comment