खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग, डीएलएफ, कोल इंडिया और यस बैंक शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : रिलायंस इंडस्ट्रीज आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
आरबीएल बैंक : बैंक के तिमाही लाभ में 34.4% और आमदनी में 59.4% की बढ़त हुई है।
गुजरात फॉइल्स : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4 करोड़ रुपये का घाटा होने के अलावा इसकी आमदनी में 29.9% की कमी आयी है।
यस बैंक : बैंक आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़े पेश करेगा।
एप्टेक : एप्टेक के तिमाही लाभ में सालाना आधार पर 56.6% की बढ़त और आमदनी में 13.8% की बढ़त हुई है।
एलआईसी हाउसिंग : कंपनी आज अपनी तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
डीएलएफ : शुक्रवार को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी, जिसमें जमीन बेचने पर विचार किया जायेगा।
सुजलॉन : सुजलॉन अपनी एक सहायक कंपनी बेचेगी।
सीएट : सीएट ने पंक्चर से मुक्त टायरों की शुरुआत की है।
कोल इंडिया : कंपनी आज ई-नीलामी की शुरुआत करेगी। (शेयर मंथन, 20 अक्तूबर 2016)
Add comment