
जेट एयरवेज (Jet Airways) की एक योजना को बोम्बे उच्च न्यायालय ने हरी झंडी दिखा दी है।
न्यायायल ने कंपनी के साथ जेट लाइट के विलय की मंजूरी दे दी है। इस विलय प्रक्रिया में जेट लाइट के लेनदारों और देनदारों का भी विलय होगा। इसके बाद कंपनी के शेयर में 3% की अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर गुरुवार के 466.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 468.50 रुपये पर खुला है। लगातार ऊपर की ओर बढ़त हुए करीब 11 बजे यह 15.95 रुपये या 3.42% की बढ़त के साथ 482.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्तूबर 2016)
Add comment