
बायोकॉन को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 146.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 10.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय़ 818.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.19% बढ़ कर 992.50 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी के छोटे अणुओं के कारबार से होने वाली आय 11% बढ़ कर 654 करोड़ रुपये हो गयी है। वहीं बायोलॉजिक्स कारोबार से होने वाली आय भी 15% बढ़ कर 389 करोड़ रुपये हो गयी है। जिसके कारण कंपनी के लाभ और कुल आय में बढ़ोतरी हुई है। बीएसई में बायोकॉन के शेयर आज शुक्रवार को 981.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,020 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर भी है, जबकि नीचे की ओर यह 978 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.07 बजे कंपनी के शेयर 22.20 रुपये या 2.26% चढ़ कर 1002.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2016)
Add comment