सद्भाव इंजीनियरिंग ने 2,273 करोड़ रुपये का समझौता किया है।
कंपनी ने अपनी चार सहायक कंपनियों सद्भाव रुद्रपुर हाईवे, सद्भाव नैनीताल हाइवे, सद्भाव भावनगर, सद्भाव उना हाइवे के साथ सड़क निर्माण के लिए यह समझौता किया है। बीएसई में सद्भाभाव इंजीनियरिंग के शेयर आज शुक्रवार को 6.50 रुपये या 2.39% की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 283.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 269.45 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2016)
Add comment