खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, आइडिया सेल्युलर, भारती इन्फ्राटेल, अदाणी इंटरप्राइजेज और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।
ऐक्सिस बैंक : बैंक आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगा।
माइंडट्री : कंपनी का तिमाही लाभ 94.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 12.3 करोड़ रुपये रहा था।
आइडिया सेल्युलर : आइडिया सेल्युलर आज अपने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश करेगी।
कैर्न इंडिया : पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 325.6 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 778.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
भारती इन्फ्राटेल : भारती इन्फ्राटेल द्वारा आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किये जायेंगे।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 26 अक्तूबर को वित्त जुटाने पर विचार करेगा।
अदाणी इंटरप्राइजेज : कंपनी आज अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
अपोलो टायर्स : कंपनी के निदेशक मंडल ने 300 करो़ड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
रिलायंस कैपिटल : रिलायंस कैपिटल आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : कंपनी ने बीएसए में पूरी हिस्सेदारी 28 करोड़ रुपये में अधिग्रहित कर ली है। (शेयर मंथन, 24 अक्तूबर 2016)
Add comment