पुंज लॉयड की सहायक कंपनी पुंज लॉयड इन्फ्रास्ट्रक्चर ने करार किया है।
कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने पंजाब और राजस्थान में स्थित तीन 45 मेगावाट सोलर परियोजनाओं को बेचने के लिए इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड II के साथ समझौता किया है। बीएसई में पुंज लॉयड के शेयर शुक्रवार 23.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को 24 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.50 बजे कंपनी के शेयर 0.60 रुपये या 2.58% की मजबूती के साथ 23.85 रुपये पर चल रहा है। 7 जून 2016 को यह शेयर 17.65 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 5 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 31.65 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2016)
Add comment