सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 8 नवंबर को रिकॉर्ड तिथि तय की है।
बीएसई में सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर में आज सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है। यह शेयर आज बढ़त के साथ 915 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 920.05 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 913.20 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.55 बजे कंपनी के शेयर 9.35 रुपये या 1.03% की मजबूती के साथ 917 रुपये पर चल रहा है। 22 अगस्त 2016 को यह शेयर 1,023 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 29 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 589.40 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2016)
Add comment