इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का लाभ बढ़ कर 141.60 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 70.63 करोड़ रुपये रहा था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय भी 790.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.34% बढ़ कर 911.91 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की अन्य आय भी 68.09 करोड़ रुपये से 195% बढ़ कर 201.31 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 562.16 करोड़ रुपये से 1.56% घट कर 553.37 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में इंडियबुल्स रियल एस्टेट के शएयर आज सोमवार को 84.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 87.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 84.50 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.47 बजे कंपनी के शेयर 2.10 रुपये या 2.48% की मजबूती के साथ 86.80 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 4290.3 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 100 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2016)
Add comment