खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनबीसीसी शामिल हैं।
मारुति सुजुकी : मारुति सुजुकी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
कमिंस : कमिंस का लाभ 198 करोड़ रुपये से 0.6% घट कर 196.9 करोड़ रुपये रह गया।
ओएनजीसी : ओएनजीसी आज अपने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
हिंदुस्तान यूनिलीवर : कंपनी के तिमाही लाभ में 11.5% और आमदनी में 1.6% की बढ़त हुई है।
बजाज फाइनेंस : कंपनी आज वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगी।
एक्साइड : कंपनी का तिमाही लाभ 155.1 करोड़ रुपये से 16.9% बढ़ कर 181.3 करोड़ रुपये रहा।
जेएसडब्ल्यू स्टील : जेएसडब्ल्यू स्टील आज अपने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
एनबीसीसी : एलआईसी ने 1,200 करोड़ रुपये में एनबीसीसी के 50% से अधिक शेयर खरीद लिये हैं।
प्रिकॉल : मद्रास हाई कोर्ट ने प्रिकॉल के साथ प्रिकॉल पुणे के विलय को मंजूरी दे दी है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट : कंपनी ने 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 27 अक्तूबर 2016)
Add comment