वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।
कंपनी का लाभ 155.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 181.3 करोड़ रुपये और आमदनी 1,965.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,174.6 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह कंपनी के तिमाही लाभ में सालाना आधार पर 16.9% और आमदनी में 10.6% की बढ़त हुई है।
बीएसई में एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 202.10 रुपये के बंद स्तर मुकाबले आज बढ़त के 203.40 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद जल्दी ही यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 10.35 बजे एक्साइड का शेयर 2.85 रुपये या 1.41% की कमजोरी के साथ 199.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्तूबर 2016)
Add comment